Sunday 26 February 2012

2011 के अनमोल विचार

  •  “अगर आप के पास आज का काम ठीक से करने का वक़्त नहीं है तो आपके पास इसे फिर से करने का समय कब होगा?” 
  •  “उत्कृष्टता की सिद्धि तब नहीं होती जब कुछ और जोड़ना या लगाना बाकी नहीं रह जाए, बल्कि तब होती है जब कुछ हटाने के लिये नहीं बचे।”    
  •  “अपनी सामर्थ्य का पूर्ण विकास न करना दुनिया में सबसे बड़ा अपराध है. जब आप अपनी पूर्ण क्षमता के साथ कार्य निष्पादन करते हैं, तब आप दूसरों की सहायता करते हैं.”
  • “अपनी बढ़ाई रण में जाते वक़्त नहीं बल्कि वापस आते वक़्त करें।”
  •  “अधिक ध्यान उस पर दें जो आपके पास है, उस पर नहीं जो आपके पास नहीं है।”
  • “याद रखें कि भविष्य एक बार में एक दिन करके आता है.” 
  • “है न यह अजीब बात कि हम उन चीज़ों के बारे में सब से कम बात करते हैं जिन के बारे में हम सब से अधिक सोचते हैं।”
  • “व्यवहार कुशलता उस कला का नाम है कि आप महमानों को घर जैसा आराम दें और मन ही मन मनाते भी जाएं कि वे अपनी तशरीफ उठा ले जाएं।”
  • “मुझे जीवन से प्यार है, क्योंकि और है ही क्या।”
  • “विवाह के बंधन दूसरे बंधनों जैसे हैं - इन्हें मजबूत होने में वक़्त लगता है।
  • “धन से आज तक किसी को खुशी नहीं मिली और न ही मिलेगी. जितना अधिक व्यक्ति के पास धन होता है, वह उससे कहीं अधिक चाहता है. धन रिक्त स्थान को भरने के बजाय शून्यता को पैदा करता है.”
  •  “जीवन में दो मूल विकल्प होते हैं: स्थितियों को उसी रूप में स्वीकार करना जैसी वे हैं, या उन्हें बदलने का उत्तरदायित्व स्वीकार करना.”
  • “बीमारी की कड़वाहट से व्यक्ति स्वास्थ्य की मधुरता समझ पाता है.”
  • “चिंता के समान शरीर का नाश करने वाला और कुछ नहीं है, सो जिसे भी ईश्वर में जरा भी विश्वास हो उसे किसी बात की चिंता करने की ज़रूरत नहीं.”
  • “मजबूरी की स्थिति आने से पहले ही परिवर्तन कर लें.”
  • “गुणवत्ता की कसौटी बनें. कई लोग ऐसे वातावरण के अभ्यस्त नहीं होते जहां उत्कृष्टता अपेक्षित होती है.”
  • “जीवन को कुछ हम बनाते हैं, और कुछ वे मित्र जो हम चुनते हैं।”  
  • “ईश्वर को आसमान में न ढूंढें; अपने भीतर ढूंढें।”
  • “प्रेम ही है जो बेंच के दोनों किनारों पर जगह खाली होने पर भी दो लोगों को बीच में खींच लाती है।”
  • “प्यार कभी निष्फल नहीं होता; चरित्र कभी नहीं हारता; और धैर्य और दृढ़ता से सपने अवश्य सच हो जाते हैं.”
  • “जब आप अपने मित्रों का चयन करते हैं तो चरित्र के स्थान पर व्यक्तित्व को न चुनें.”  
  • “बच्चों को बड़ा कर स्वस्थ और प्रसन्न इंसान बनाना ही मेरे लिए सफलता है।”
  • “माता पिता अपने बच्चों को उत्तरदान में धन दौलत नहीं, बल्कि श्रद्धा की भावना दें।”
  • “हम हमारे जीवन के हर दिन अपने बच्चों की यादों के पिटारे में धरोहर सौंपते हैं।” 
  • “असफलता का डर ही सफलता में सबसे बड़ा रोड़ा है।”










No comments:

Post a Comment