Monday 27 February 2012

सत्य पर महान व्यक्तियों के विचार

Truth Quotes in Hindi

Truth Quotes in Hindi
तथ्य कई हैं , पर सत्य एक है

सत्य पर महान व्यक्तियों के विचार 

Quote 1: Anyone who doesn’t take truth seriously in small matters cannot be trusted in large ones either.
In Hindi : जो व्यक्ति छोटी -छोटी बातों में सच्चाई को गंभीरता से नहीं लेता उसपर बड़ी बातों में भी विश्वास नहीं किया जा सकता .
Albert Einstein ऐल्बर्ट आइन्स्टीन
Quote 2: Three things cannot be long hidden: the sun, the moon, and the truth.
In Hindi: तीन चीजें ज्यादा देर तक नहीं छुप सकती, सूरज, चंद्रमा और सत्य.
Gautam Buddha गौतम बुद्ध
Quote 3: There are only two mistakes one can make along the road to truth; not going all the way, and not starting.
In Hindi:सत्य के मार्ग पे चलते हुए कोई दो ही गलतियाँ कर सकता है; पूरा रास्ता ना तय करना, और इसकी शुरआत ही ना करना.
Gautam Buddha गौतम बुद्ध
Quote 4:In a controversy the instant we feel anger we have already ceased striving for the truth, and have begun striving for ourselves.
In Hindi:किसी विवाद में हम जैसे ही क्रोधित होते हैं हम सच का मार्ग छोड़ देते हैं, और अपने लिए प्रयास करने लगते हैं.
Gautam Buddha गौतम बुद्ध
Quote 5:The truth is incontrovertible. Malice may attack it, ignorance may deride it, but in the end, there it is.
In Hindi:सत्य अकाट्य है. द्वेष इसपे हमला कर सकता है, अज्ञानता इसका उपहास उड़ा सकती है, लेकिन अंत में सत्य ही रहता है.
Winston Churchill विंस्टन चर्चिल
Quote 6: If you tell the truth, you don’t have to remember anything.
In Hindi:यदि आप सच बोलते हैं तो आपको कुछ याद रखने की ज़रुरत नहीं रहती.
Mark Twain मार्क ट्वैन
Quote 7: When in doubt tell the truth.
In Hindi:जब संदेह में हों तो सच बोल दें.
Mark Twain मार्क ट्वैन
Quote 8: It’s no wonder that truth is stranger than fiction. Fiction has to make sense.
In Hindi:इस में कोई अचरज नहीं की सच कल्पना से अनोखा है. कल्पना का कोई अर्थ होना चाहिए.
Mark Twain मार्क ट्वैन
Quote 9: Truth stands, even if there be no public support. It is self-sustained.
In Hindi:सत्य बिना जन समर्थन के भी खड़ा रहता है.वह आत्मनिर्भर है.
Mahatma Gandhi महात्मा गाँधी
Quote 10: An error does not become truth by reason of multiplied propagation, nor does truth become error because nobody sees it.
In Hindi:कोई त्रुटी तर्क-वितर्क करने से सत्य नहीं बन सकती और ना ही कोई सत्य इसलिए त्रुटी नहीं बन सकता है क्योंकि कोई उसे देख नहीं रहा.
Mahatma Gandhi महात्मा गाँधी
Quote 11: Even if you are a minority of one, the truth is the truth.
In Hindi:यद्यपि आप अल्पमत में हों , पर सच तो सच है.
Mahatma Gandhi महात्मा गाँधी
Quote 12: Truth never damages a cause that is just.
In Hindi:सत्य कभी कभी ऐसे कारण को क्षति नहीं पहुंचता जो उचित हो.
Mahatma Gandhi महात्मा गाँधी
Quote 13: My religion is based on truth and non-violence. Truth is my God. Non-violence is the means of realising Him.
In Hindi:मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है. सत्य मेरा भगवान है.अहिंसा उसे पाने का साधन.
Mahatma Gandhi महात्मा गाँधी
Quote 14: There’s a world of difference between truth and facts. Facts can obscure the truth.
In Hindi:सत्य और तथ्य में बहुत बड़ा अंतर है. तथ्य सत्य को छुपा सकता है.
Maya Angelou माया एंजेलो
Quote 15: It is error alone which needs the support of government. Truth can stand by itself.
In Hindi:सिर्फ गलतियों को सरकार के समर्थन की ज़रुरत होती है. सत्य अपने से खड़ा रह सकता है.
Thomas Jefferson थोमस जेफ्फेर्सन
Quote 16: Half a truth is often a great lie.
In Hindi:अर्धसत्य अक्सर एक बड़ा झूठ होता है.
Benjamin Franklin बेंजामिन फ्रैंकलिन
Quote 17: I know where I’m going and I know the truth, and I don’t have to be what you want me to be. I’m free to be what I want.
In Hindi:मुझे पता है मैं कहाँ जा रहा हूँ, और मुझे वो नहीं बनना है जो आप चाहते हैं. मैं जो चाहता हूँ वो बनने के लिए स्वतंत्र हूँ.
Muhammad Ali मोहम्मद अली
Quote 18: The goal of education is the advancement of knowledge and the dissemination of truth.
In Hindi:शिक्षा का लक्ष्य ज्ञान और सत्य का प्रचार प्रसार है.
John F. Kennedy जॉन ऍफ़. केनेडी
Quote 19: The great enemy of the truth is very often not the lie, deliberate, contrived and dishonest, but the myth, persistent, persuasive and unrealistic.
In Hindi:सत्य का महान शत्रु अधिकतर जानबूझकर,काल्पनिक, या बेईमानी से बोला गया झूठ नहीं होता बल्कि दृढ, प्रेरक ,और अवास्तविक मिथक होता हैं.
John F. Kennedy जॉन ऍफ़. केनेडी
Quote 20: Man is least himself when he talks in his own person. Give him a mask, and he will tell you the truth.
In Hindi:व्यक्ति जब अपने को सामने रखकर बात कर ता है तब वो सबसे कम वास्तविक होता है.उसे एक मुखौटा दे दीजिये, और वो सच बोलेगा.
Oscar Wilde आस्कर वाइल्ड
Quote 21: The truth is rarely pure and never simple.
In Hindi:सच बहुत कम ही शुद्ध होता है और सरल तो कभी नहीं.
Oscar Wilde आस्कर वाइल्ड
Quote 22: Convictions are more dangerous foes of truth than lies.
In Hindi:दृढ विश्वास , झूठ की तुलना में सत्य का खतरनाक शत्रु है.
Friedrich Nietzsche फ्रीद्रीच नीत्ज़े
Quote 23: One may sometimes tell a lie, but the grimace that accompanies it tells the truth.
In Hindi:व्यक्ति कभी-कभार झूठ बोल सकता है, लेकिन उसके साथ जो उसका चेहरा बनता है वो सच कह देता है.
Friedrich Nietzsche फ्रीद्रीच नीत्ज़े
Quote 24: When you are joyous, look deep into your heart and you shall find it is only that which has given you sorrow that is giving you joy. When you are sorrowful look again in your heart, and you shall see that in truth you are weeping for that which has been your delight.
In Hindi:जब आप खुश हों तब गहराई से अपने ह्रदय में देखिये और आप पायेंगे कि जिस चीज ने आपको दुखी किया था वही आपको ख़ुशी दे रही है.जब आप दुखी हों, तब फिर अपने हृदय में झांकिए, और आप देखेंगे की असल में आप जिसके लिए रो रहे हैं वही आपकी ख़ुशी रहा है.
Khalil Gibran खलिल गिबरान
Quote 25: Say not, ‘I have found the truth,’ but rather, ‘I have found a truth.’
In Hindi:ये मत कहिये कि “मुझे सत्य मिल गया है” , बल्कि ये कहिये कि , “मुझे एक सत्य मिल गया है.”
Khalil Gibran खलिल गिबरान
Quote 26: Yesterday we obeyed kings and bent our necks before emperors. But today we kneel only to truth, follow only beauty, and obey only love.
In Hindi:कल तक हम राजाओं की आज्ञा का पालन करते थे और सम्राटों के सामने सर झुकाते थे . लेकिन आज हम सच के सामने घुटने टेकते हैं,सुन्दरता का अनुसरण करते हैं, और केवल प्रेम की आज्ञा मानते हैं.
Khalil Gibran खलिल गिबरान
Quote 27: A lot of truth is said in jest.
In Hindi:काफी कुछ सच मज़ाक-मज़ाक में कहा जाता है.
Eminem एमिनेम
Quote 28: Plato is dear to me, but dearer still is truth.
In Hindi:प्लेटो मिझे प्रिय है, पर सच उससे भी ज्यादा.
Aristotle अरस्तु
Quote 29: By and large, language is a tool for concealing the truth.
In Hindi:बहुत हद तक. भाषा सच को छुपाने का उपकरण है.
George Carlin जार्ज कार्लिन
Quote 30: Truth is beautiful, without doubt; but so are lies.
In Hindi:बिना संदेह के सच सुन्दर है ; पर झूठ भी ऐसे ही हैं.
Ralph Waldo Emerson राल्फ वाल्डो एमर्सन
Quote 31: Truth is the property of no individual but is the treasure of all men.
In Hindi:सत्य किसी व्यक्ति विशेष की संपत्ति नहीं है बल्कि ये सभी व्यक्तियों का खजाना है.
Ralph Waldo Emerson राल्फ वाल्डो एमर्सन
Quote 32: The object of the superior man is truth.
In Hindi:सत्य श्रेष्ठ व्यक्ति की वस्तु है.
Confucius कन्फ्युशियस
Quote 33: Rather than love, than money, than fame, give me truth.
In Hindi:प्रेम, दौलत, शोहरत की बजाये मुझे सच दो.
Henry David Thoreau हेनरी डेविड थोरीयो
Quote 34: It takes two to speak the truth: one to speak, and another to hear.
In Hindi:सच बोलने के लिए दो लोग चाहिए होते हैं: एक बोलने के लिए , और दूसरा सुनने के लिए.
Henry David Thoreau हेनरी डेविड थोरीयो
Quote 35: I am sorry to think that you do not get a man’s most effective criticism until you provoke him. Severe truth is expressed with some bitterness.
In Hindi: मैं ऐसा सोचने के लिए क्षमा चाहता हूँ कि किसी व्यक्ति कि सबसे प्रभावी आलोचना तब तक नहीं मिलती जब तक आप उसे उकसाए नहीं . कटु सत्य कुछ कडवाहट के साथ ही व्यक्त किया जाता है .
Henry David Thoreau हेनरी डेविड थोरीयो
Quote 36: The lawyer’s truth is not Truth, but consistency or a consistent expediency.
In Hindi: वकील का सच सच नहीं है, बल्कि सामंजस्य बैठाने का तरीका या तर्कयुक्त अवसरवादिता है .
Henry David Thoreau हेनरी डेविड थोरीयो
Quote 37: The rarest quality in an epitaph is truth.
In Hindi: किसी समाधि लेख में सबसे कम पाया जाने वाला गुड सच्चाई है .
Henry David Thoreau हेनरी डेविड थोरीयो
Quote 38: I told my wife the truth. I told her I was seeing a psychiatrist. Then she told me the truth: that she was seeing a psychiatrist, two plumbers, and a bartender.
In Hindi: मैंने अपनी पत्नी से सच कहा . मैंने कहा कि मैं एक मनोचिकित्सक को देख रहा था .तब उसने भी मुझे सच बता दिया कि वह एक मनोचिकित्सक , दो प्लंबर और एक बारटेंडर को देख रही थी.
Rodney Dangerfield रोडनी डेनजर्फील्ड 
Quote 39: The truth is not for all men, but only for those who seek it.
In Hindi: सच सभी के लिए नहीं होता , वह केवल उसे खोजने वालों के लिए होता है .
Ayn Rand  ऐनी रैंड 
Quote 40: I have a theory that the truth is never told during the nine-to-five hours.
In Hindi: मेरा एक सिद्धांत है कि सच कभी नौ से पांच बजे के बीच नहीं बोला जाता .
Hunter S. Thompson हंटर एस. थोम्प्सन
Quote 41: If I’d written all the truth I knew for the past ten years, about 600 people – including me – would be rotting in prison cells from Rio to Seattle today. Absolute truth is a very rare and dangerous commodity in the context of professional journalism.
In Hindi: अगर मैंने वो सारा सच लिख दिया होता जो मुझे पिछले दस साल से पता है , तो मुझे लेकर लगभग 600 लोग रिओ से सीएटल तक जेलों में सड़ रहे होते . पूर्ण सत्य पेशेवर पत्रकारिता के क्षेत्र में एक दुर्लभ  और खतरनाक वस्तु है .
Hunter S. Thompson हंटर एस. थोम्प्सन
Quote 42: The thing you fear most has no power. Your fear of it is what has the power. Facing the truth really will set you free.
In Hindi: जिस चीज से आप डरते हैं उसमें कोई शक्ति नहीं है . शक्ति आपके उस डर में है .वास्तविक रूप में सच का सामना करना आपको मुक्त कर देगा .
Oprah Winfrey ओपरा विनफ्रे
Quote 43: A remark generally hurts in proportion to its truth.
In Hindi: एक टिप्पड़ी आम तौर पे उसकी सच्चाई के अनुपात में चोट पहुंचाती है .
Will Rogers विल रोजर्स
Quote 44: If you ever injected truth into politics you have no politics.
In Hindi: अगर आपने कभी भी राजनीति में सच्चाई डाल देते हैं तो वो राजनीति नहीं रह जाती .
Will Rogers विल रोजर्स
Quote 45: Beyond a doubt truth bears the same relation to falsehood as light to darkness.
In Hindi:बिना किसी शक के सच का झूठ से वही सम्बन्ध है जो उजाले का अँधेरे से है .
Leonardo da Vinci लेनार्डो डा विन्ची
Quote 46: Truth can be stated in a thousand different ways, yet each one can be true.
In Hindi : सत्य को हज़ार तरीकों से बताया जा सकता है, फिर भी हर एक सत्य ही होगा.
Swami Vivekananda स्वामी विवेकानंदा
Quote 47: Our duty is to encourage everyone in his struggle to live up to his own highest idea, and strive at the same time to make the ideal as near as possible to the Truth.
In Hindi: हमारा कर्तव्य है कि हम हर किसी को उसके संघर्ष में खुद के सर्वोच्च विचार के मुताबिक जीने के लिए उत्सहिर करें,और साथ ही ये प्रयास करें की उसके आदर्श सत्य के बिलकुल निकट हों.
Swami Vivekananda स्वामी विवेकानंदा
Quote 48: It is hard to believe that a man is telling the truth when you know that you would lie if you were in his place.
In Hindi: ये यकीन करना की कोई आदमी सच कह रहा ; तब बहुत मुश्किल होता है जब आप जानते हों कि इसी परिस्थिति में आप झूठ बोलते .
H. L. Mencken एच एल मेंकेन
Quote 49: Strike an average between what a woman thinks of her husband a month before she marries him and what she thinks of him a year afterward, and you will have the truth about him.
In Hindi:कोई औरत अपने पति के बारे में शादी के एक महीने पहले क्या सोचती है और शादी के एक साल बाद क्या सोचती है , इनका औसत निकाल लीजिये और आपको उस आदमी की सच्चाई पता चल जाएगी .
H. L. Mencken एच एल मेंकेन
Quote 50: Facts are many, but the truth is one.
In Hindi: तथ्य कई हैं , पर सत्य एक है .
Rabindranath Tagore रबिन्द्रनाथ टैगोर
Quote 51: Truth is so rare that it is delightful to tell it.
In Hindi: सच इतना दुर्लभ है कि इसे बताने में ख़ुशी होती है .
Emily Dickinson एमिली डिकिन्सन
Quote 52: Beauty is truth’s smile when she beholds her own face in a perfect mirror.
In Hindi: सुन्दरता सच कि मुस्कान है जब वो खुद अपना चेहरा आईने में निहारती है.
Rabindranath Tagore रबिन्द्रनाथ टैगोर
Quote 53: Love is the only reality and it is not a mere sentiment. It is the ultimate truth that lies at the heart of creation.
In Hindi : केवल प्रेम ही वास्तविकता है , ये महज एक भावना नहीं है.यह एक परम सत्य है जो सृजन के ह्रदय में वास करता है.
Rabindranath Tagore रबिन्द्रनाथ टैगोर
Quote 54: The water in a vessel is sparkling; the water in the sea is dark. The small truth has words which are clear; the great truth has great silence.
In Hindi : बर्तन में रखा पानी चमकता है; समुद्र का पानी अस्पष्ट होता है. लघु सत्य स्पष्ठ शब्दों से बताया जा सकता है, महान सत्य मौन रहता है.
Rabindranath Tagore रबिन्द्रनाथ टैगोर
Quote 55: If you shut the door to all errors, truth will be shut out.
In Hindi : यदि आप सभी गलतियों के लिए दरवाजे बंद कर देंगे तो सच बाहर रह जायेगा.
Rabindranath Tagore रबिन्द्रनाथ टैगोर
Quote 56: Love is not a mere impulse, it must contain truth, which is law.
In Hindi: प्रेम महज आवेग नहीं है, इसमें सच्चाई होनी चाहिए, जो की नियम है.
Rabindranath Tagore रबिन्द्रनाथ टैगोर
Quote 57: To be outspoken is easy when you do not wait to speak the complete truth.
In Hindi : मुखर होना आसान है जब आप पूर्ण सत्य बोलने की प्रतीक्षा नहीं करते.
Rabindranath Tagore रबिन्द्रनाथ टैगोर
Quote 58: Bigotry tries to keep truth safe in its hand with a grip that kills it.
In Hindi : कट्टरता सच को उन हाथों में सुरक्षित रखने की कोशिश करती है जो उसे मारना चाहते हैं.
Rabindranath Tagore रबिन्द्रनाथ टैगोर
Quote 59: Whatever satisfies the soul is truth.
In Hindi: जो कुछ भी आत्मा को संतुष्ट करे वो सच है .
Walt Whitman वेट व्हिटमैन
Quote 60: Peace if possible, truth at all costs.
In Hindi: शांती अगर संभव हो , सच किसी भी कीमत पर .
Martin Luther मार्टिन लूथर किंग
Quote 61: Truth is like the sun. You can shut it out for a time, but it ain’t goin’ away.
In Hindi:सच सूरज की तरह है . आप उसपर कुछ देर के लिए पर्दा डाल सकते हैं , पर वो कहीं जाने वाला नहीं .
Elvis Presley एल्विस प्रेस्ले
Quote 62: A truth that’s told with bad intent beats all the lies you can invent.
In Hindi: बुरी नियत से कहा गया एक सच आप जितनी झूठ सोच सकते हैं उन सभी को मात देता है .
William Blake विल्लियम ब्लैक
Quote 63: When I tell the truth, it is not for the sake of convincing those who do not know it, but for the sake of defending those that do.
In Hindi: जब मैं सच कहता हूँ तो वो उन्हें समझाने के लिए नहीं होता जो इसे नहीं जानते , बल्कि ये उनका पक्ष लेने के लिए होता है जो इसे जानते हैं .
William Blake विल्लियम ब्लैक
Quote 64: The truth is that all men having power ought to be mistrusted.
In Hindi: सच्चाई ये है कि जिनके भी पास सत्ता है उनपर यकीन नहीं करना चाहिए .
James Madison जेम्स मैडिसन
Quote 65: All truth passes through three stages. First, it is ridiculed. Second, it is violently opposed. Third, it is accepted as being self-evident.
In Hindi: सभी सच तीन चरणों से होकर गुजरते हैं . पहला , उसका उपहास किया जाता है . दूसरा , उसका हिंसक विरोध किया जाता है .तीसरा , उसे स्वतः सिद्ध रूप में मान लिया जाता है .
Arthur Schopenhauer आर्थर इस्कोपेन्हौर
Quote 66: There is some self-interest behind every friendship. There is no friendship without self-interests. This is a bitter truth.
In Hindi :हर मित्रता के पीछे कोई ना कोई स्वार्थ होता है.ऐसी कोई मित्रता नहीं जिसमे स्वार्थ ना हो. यह कड़वा सच है.
Chanakya चाणक्य
Quote 67: The earth is supported by the power of truth; it is the power of truth that makes the sun shine and the winds blow; indeed all things rest upon truth.
In Hindi :पृथ्वी सत्य की शक्ति द्वारा समर्थित है; ये सत्य की शक्ति ही है जो सूरज को चमक और हवा को वेग देती है; दरअसल सभी चीजें सत्य पर निर्भर करती हैं.
Chanakya चाणक्य
Quote 68: Contradiction is not a sign of falsity, nor the lack of contradiction a sign of truth.
In Hindi: विरोधाभास का होना झूठ का प्रतीक नहीं है और ना ही इसका ना होना सत्य का .
Blaise Pascal ब्लेज़ पास्कल
Quote 69: Truth is what works.
In Hindi: सत्य वो है जो काम करता है .
William James विल्लियाम जेम्स

2 comments:

  1. आपकी लिखी रचना "पांच लिंकों का आनन्द में" शनिवार 30 जनवरी 2016 को लिंक की जाएगी ....
    http://halchalwith5links.blogspot.in पर आप भी आइएगा ....धन्यवाद!

    ReplyDelete
  2. आपकी लिखी रचना "पांच लिंकों का आनन्द में" शनिवार 30 जनवरी 2016 को लिंक की जाएगी ....
    http://halchalwith5links.blogspot.in पर आप भी आइएगा ....धन्यवाद!

    ReplyDelete